Report Capablanca chess academy open chess tournament -2024 

होनी बने राज्य चैंपियन **
ज़िला शतरंज संघ दौसा के संरक्षण और कैपेब्लांका चेस एकेडमी के तत्वावधान में स्थानीय गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैमन कॉलोनी महेश्वरा रोड पिंकी होटल के पीछे दौसा में राज्य स्तरीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 11.04. 2024 किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 राउंड के मुकाबले खेले गए। । प्रतियोगिता के विजेता जयपुर के होनी अरोड़ा रहे। इन्हे ₹3100/- नगद एवं ट्राफी दी गई। द्वितीय स्थान जयपुर के खिलाड़ी पीयूष शर्मा रहे जिन्हें ₹2100/- नगद एवं ट्रॉफी दी गई। तृतीय स्थान पर जयपुर के खिलाड़ी अर्पित सक्सेना रहे इन्हे 1500/- नगद एवं ट्राफी दी गई। चतुर्थ स्थान पर अमित भार्गव रहे। जिनको₹1100 नगद दिए गए। पांचवें स्थान पर सीकर के उम्मेद सिंह रहे उन्हे 800 रुपये नकद और 6 वे स्थान पर दौसा के तरुण अंडाना रहे। उन्हे 600 रुपये , सातवे से आठवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को ₹500 जोकि आरुष माथुर और शिवम क्षेत्रपाल ने जीता। और नवे और दसवे को 400 नगद इनाम दिए गए। जिन्हे रवींद्र शर्मा एवं दौसा के धनंजय राजमिश्र ने जीता। 1400 से 1600 रेटिंग में प्रथम से तृतीय स्थान तक पुरष्कार इस प्रकार रहे। प्रथम जयपुर के वर्णित दीक्षित दूसरे पर दौसा के अभिवादन भादुका तथा तिसरे पर सीकर के त्रिलोक शर्मा रहे। जिन्हें
प्रथम : 600
द्वितीय : 500
तृतीय : 400 इनामी राशि दी गई।
बालिका वर्ग में इनाम एवं ट्रॉफी इस प्रकार है:-
प्रथम जयपुर की वेदान्शी गुप्ता, दूसरे स्थान पर हर्षिता अंडाना तथा तीसरे स्थान पर कनिष्का अंडाना रही।
विजेता खिलाड़ी को ₹ 600/- एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान पर आने वाली खिलाड़ी को 500/- एवं ट्राफी, तृतीय स्थान पर आने वाली खिलाड़ी को ₹400 एवं ट्रॉफी।
बेस्ट यंगेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी दौसा की दिया शर्मा को दिया गया।
अंडर – 13 ,11 ,9 ,7 आयु वर्ग के प्रत्येक खिलाड़ी को मैडल दिया गया। प्रथम चक्र सुबह 11 बजे दिनांक 11.04.2024 को आरंभ हुआ और PD सायं 5.30बजे समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *