कृष्ण गोपाल शर्मा राजस्थान शतरंज संघ के नए अध्यक्ष बनाए गए

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1024x470.png

राजस्थान शतरंज संघ की साधारण सभा की बैठक दिनांक 6.4.2024 महल रजवाड़ा वैशाली नगर जयपुर में आयोजित की गई । इसमें 21 जिला शतरंज संघो ने भाग लिया तथा राजस्थान शतरंज संघ का अध्यक्ष सर्वसम्मति से दौसा के श्री कृष्ण गोपाल शर्मा को चुना गया।
इससे पूर्व वर्तमान अध्यक्ष श्री महावीर रांका को उनके संघ विरोधी कार्यकलापों तथा स्पोर्ट्स एक्ट 2005 एवं राज्य शतरंज संघ के संविधान विरोधी कार्यो के लिए अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया तथा सचिव श्री अशोक कुमार भार्गव में विश्वास प्रकट किया गया। कोटा के मुकेश मंडलोई को उपाध्यक्ष पद पर पदोन्नत किया गया जबकि गंगानगर के बिहारी लाल को कार्यकारिणी सदस्य पर नियुक्त किया गया।
आज लिए गए अन्य निर्णयों में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को अब एक के स्थान पर दो टी-शर्ट एवं ट्रैक सूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसी प्रकार राज्य प्रतियोगिता आयोजित करने वाले जिला संघों को प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए 20,000 रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने के प्रस्ताव को सहमति दी गई। साथ ही टोंक, झुंझुनू, झालावाड़, बाड़मेर और सवाई माधोपुर जिला संघों को मान्यता प्रदान की गई। चित्तौड़गढ़ में वहां के खेल अधिकारी की अनुशंसा तथा विवाद के निपटारे हेतु एक चयन समिति का भी गठन किया गया।
इस कार्यकारिणी ने बाद में श्रीमान गौतम जी डक माननीय मंत्री सहकारिता विभाग व नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार से शिष्टाचार पेड़ की वह नवीन कार्यकारिणी वह आगामी शतरंज की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया राजस्थान में शतरंज की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-04-16-at-7.53.27-PM-1024x768.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2024-04-16-at-7.53.28-PM-1024x768.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-1024x470.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1-1024x470.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *