Report Rapid & Blitz State Chess Championship -2024 -Baran District Chess Association

बारां में राजस्थान शतरंज संघ की ओर से बारां जिला शतरंज संघ की मेजबानी व उदयपुर के किंगडम ऑफ चेस के सहयोग से राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप का आयोजन अपने आप में अनूठा और अद्वितीय रहा। बारां जैसे छोटे जिले में इस स्तर के आयोजन को देख कर हर कोई विस्मित था। अधिकतर जिलों से बारां की सीधी कनेक्टिविटी का अभाव होने के साथ घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद प्रदेश के हर कोने से खिलाड़ी यहां पहुंचे। रैपिड में 137 और ब्लिट्ज में 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर बारां में बारां में बेहतरीन आयोजन होने की छवि पर मुहर लगा दी। अब तक की रैपिड व ब्लिट्ज प्रतियोगिता में सर्वाधिक 75 हजार रुपए की राशि का नकद पुरस्कार व करीव 30 हजार रुपए की ट्राफियां, मोमेंटो व मेडल्स प्रतियोगिता में रखे गए। प्रतियोगिता का आगाज जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। भारत माता फिजिकल कालेज के निदेशक मजीद मलिक जी कमांडो, संस्था धर्मादा के अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग जी, पार्षद परमानन्द सोनी जी, भाविप अध्यक्ष हितेष बत्रा जी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी, चीफ ऑर्बिटर राजेन्द्र तेली जी, किंगडम ऑफ चेस के सीईओ चंद्रजीत राजावत की गरिमामय मौजूदगी इस अवसर पर रही।

राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप -2024 बारां जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में किंगडम ऑफ चेस के सहयोग से आयोजित हुई जिसमें प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों सहित 34 फिडे रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों ने चेस बोर्ड पर अचूक और घातक चालों से प्रतिद्वंद्वियों को चकरा दिया। वहीं बारां के कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अनरेटेड होते हुए भी अपनी चालों से टॉप बोर्ड्स पर शीर्ष खिलाड़ियों को हराते हुए सबको चौंका दिया। प्रदेश के अरुण कटारिया, वृषांक चौहान, प्रवीण कोठारी, तरुण शर्मा, ध्रुव दक, नमन पोरवाल, महेंद्र सिंह राठौर, आयुष जैन, गौरांश शर्मा, अर्पित सक्सेना, मिलिंद गावड़े, विक्रमादित्य मुखीजा, आशीष चौधरी, मुकेश मंडलोई, चंद्रजीत राजावत, रवि प्रकाश, सुधाकर, प्रणय चोरडिया, रिशान जैन, निश्चय अरोड़ा आदि ख्यातनाम खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *